रोहतास के दुर्गा पुजा में साउंड बॉक्स बैन को लेकर भक्तों में नाराजगी

Share on Social Media

1000236130.jpg

रिपोर्ट मंजीत कुमार          

रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के डेहरी में प्रशासन आदेश को लेकर कमेटी के लोगों में नाराजगी है। रोहतास जिला का डेहरी में साउंड बॉक्स और दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल बना रहे कमेटी के लोग ने प्रशासन से कहा कि यह लाउडस्पीकर आए हुए भक्तों को दिशा निर्देश और किसी आवश्यक चीजों के लिए अलाउंस किया जाता है। लेकिन प्रशासन ना जाने इसे कैसे बैन का आदेश दिया है। जबकि कमेटी के अमर सिन्हा ने यह भी कहा कि किसी की शादी हो या नेता या कोई सरकारी अफसर का कोई प्रोग्राम होता है तो बिना साउंड स्पीकर का नहीं किया जाता है।और यह सनातन धर्म को लेकर इस तरह का आदेश जारी करना गलत है।वही श्री श्री नव दुर्गा कमिटी के अमर कुमार सिन्हा ने बताया कि अगर साउंड बॉक्स का अनुमति प्रशासन नहीं देती है तो सिर्फ पंडाल में ही लाइट जलेगी और बाकी रोड,चौक चौराहे अंधेरा रहेगा।और इस पर कोई भी मामला होती है तो उसकी जवाब देही प्रशासन की होगी।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!