एक देशी कट्टा,800 पीस कोडीन युक्त कफ सिरफ के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

Share on Social Media

1000225142.jpg

सहरसा में पुलिस की कार्रवाई आयी है सामने जहाँ बीते शनिवार को संध्या गस्ती के दौरान सौरबाजार थाना की पुलिस ने एक अपराधी को एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया तो वहीं बैजनाथपुर थानां की पुलिस ने एक स्प्रेसो गाड़ी जिसमें 800 पीस कोडिन युक्त कफ सिरफ के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।आज सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया की बीते कल सौरबाजार थाना अंतर्गत डोमा चौक और मथुरा गांव स्थित पूल के पास संध्या गस्ती के दौरान गाड़ी चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक युवक पुलिस को देखते हुए गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा।जिसको गस्ती टीम के द्वारा सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।पकड़ाए गए युवक की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस ,एक बाइक बरामद किया गया।पकड़ाए गए अपराधी का नाम अंशु कुमार पिता शिवचंद्र शर्मा जो सदर थाना क्षेत्र के झपरा टोला वार्ड नं 39 का रहने वाला बताया जा रहा है।गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध सौरबाजार थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Gautam Kumar

error: Content is protected !!