बिहार/ डेस्क। 70TH BPSC EXAM – बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को नई दिल्ली से फंडिंग की जा रही है। इसका खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने बताया कि छात्रों को भड़कानेवाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है।
BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज के मामले में पटना से लेकर नई दिल्ली तक राजनीति गरमाई हुई है। वहीं इस आंदोलन को लेकर पटना पुलिस और प्रशासन ने नया खुलासा करते हुए बताया कि इस आंदोलन को बढ़ाने के लिए नई दिल्ली से फंडिंग की जा रही है। जिसमें अभ्यर्थियों को भड़कानेवाले दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर शिक्षक को गिरफ्तार किया है। रोहित कुमार नाम के शिक्षक को आंदोलन का मास्टर माइंड बताया गया है।
मामले में जानकारी देते हुए पटना डीएम चंद्रशेखर ने कहा, “शुरुआती जांच में पता चला है कि रोहित कुमार नाम के एक शिक्षक ने अभ्यर्थियों को भड़काकर उन्हें संगठित किया और फिर वे बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे।”
साथियों के साथ दिल्ली से पटना आया रोहित
वहीं पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि बुधवार को हुए हंगामे की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी रोहित कुमार ने अभ्यर्थियों को भड़काया। रोहित दिल्ली से कुछ अन्य साथियों के साथ हाल ही में पटना आया था, उनके साथ कुछ लड़कियां भी हैं। ये सभी खुद को बीपीएससी अभ्यर्थी बताकर प्रदर्शन कर रहे थे। एसएसपी ने शिक्षक रोहित कुमार को इस मामले का मास्टरमाइंड माना है। उससे पूछताछ की जा रही है।
फंडिंग की जांच में हुए कई खुलासे, कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश
बिहार पुलिस पटना में चल रहे बीपीएससी आंदोलन के पीछे राज्य से बाहर के लोगों का हाथ बताया। इस आंदोलन की फंडिंग की भी जांच की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि पटना में हो रही प्रदर्शन की दिल्ली और अन्य राज्यों से फंडिंग की जा रही है। एक साजिश के तहत अभ्यर्थियों को भड़काकर राज्य में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा की जा रही है।
पटना एसएसपी ने कहा कि बुधवार को हुए बवाल के पीछे बड़ी साजिश की जांच की जा रही है। इसकी फंडिंग कहां से हो रही है, यह भी जांच का मुख्य हिस्सा है। फंडिंग के स्रोत की जांच के लिए ईओयू को शुरुआती जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी।
कल हुआ था लाठी चार्ज
बता दें कि बुधवार को बीपीएससी कार्यालय के बाहर आंदोलनरत छात्र-छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस पर राजनीतिक पारा गर्माया हुआ है। आरजेडी, कांग्रेस समेत पार्टियों के नेताओं ने अभ्यर्थियों के समर्थन में आकर लाठीचार्ज की निंदा की है।
#BPSC exam#news update#website#social media#India news#Bihar news#Patna#social media#strike#today update news#Bihar news
Anu gupta