Virat Kohli Pats Steve Smith on His Back: स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के खिलाफ शानदार शतक ठोका. वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक सेंचुरी जड़ने वाले.
नई दिल्ली. विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी खेलने पर पीठ थपथपाई.स्मिथ ने भारत के खिलाफ मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़ा. उन्होंने नीतीश रेड्डी की गेंद पर चौका जड़कर टेस्ट करियर का 34वां शतक पूरा किया. स्मिथ का टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ यह 11वां शतक है. वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को पीछे छोड़ा जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में कुल 10 शतक लगाए थे. स्मिथ अब रूट से आगे निकल चुके हैं. मौजूदा सीरीज में स्मिथ के बल्ले से लगातार यह दूसरा शतक निकला है. स्मिथ के शतक जड़ते ही पूरा स्टेडियम खड़े होकर उनका अभिवादन किया जबकि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उनके पास उनकी पीठ थपथपाई और उनकी इस शतकीय पारी की सराहना की.
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 167 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और दो छक्के लगाए.स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की जबकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी के साथ 53 रन जोड़े. उन्होंने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 112 रन की पार्टनरशिप की वहीं स्टार्क के साथ वह 43 रन जोड़ चुके हैं. स्मिथ् ने भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 11 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं मौजूदा नंबर वन टेस्ट बैटर जो रूट भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैचों में 10 शतक और 11 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
#steve smith #Virat Kohli#India cricket#cricket#India news#today update#social media#website
Anu gupta