सहरसा पहुँचे बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार 75वां वन महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

Share on Social Media

सहरसा वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सह सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार सहरसा पहुँचे।जहाँ उन्होंने सबसे पहले सहकारिता भवन गए।सहकारिता भवन का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया।उसके बाद जयप्रकाश उद्यान पहुँचकर वृक्षारोपण किये साथ ही साथ सेल्फी पॉइंट पर जाकर फोटो भी खिंचवाए।इस कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह सिधू ,राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिशु सिंह सहित NDA घटक दल के कई कार्यकर्ता मौजूद दिखे।वहीं उन्होंने कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मीडिया के सवाल का जबाब देते हुए कहा की अपराध के मामले में बिहार सरकार सख्ती से कार्यवाई कर रही हैं।उन्होंने कहा कि हम याद करना चाहेंगे।आरजेडी शासनकाल का तेजस्वी यादव को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।उनके सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता था।बिहार जंगल राज के रुप में जाना जाता था।आज की सरकार अपराध के मामले में कार्रवाई कर रही है।एसआईटी गठित की जा रही है। स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने का कार्य भी कर रही है।यही अंतर है।वहीं तेजस्वी का बयान की मुख्यमंत्री थक गए है।इस पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री थके हुए नहीं है बल्कि प्रतिदिन निकलकर पुरे बिहार घुम रहे हैं।और विकसित बिहार बनाने का प्रयास कर रहे हैं।अब डबल इंजन की सरकार बिहार में हो गई है।केंद्र में सरकार हमारी है बिहार में सरकार हमारी ही देखा जा रहा केंद्रीय बजट में साठ हजार करोड़ मिला हैं। बिहार को माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार आगे बढ रहा है।काफी मेहनत कर रहे है प्रतिदिन। मुख्यमंत्री जी फील्ड में दिख रहे हैं।और बहुत ही बेहतर तरीके से बिहार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है।

error: Content is protected !!