बिहार । बिहार में शराब बंदी कानून लागू है।उत्पाद पुलिस हो या थानां की पुलिस हो सभी शराब बंदी कानून को शक्त से लागू करवाने में लगी रहती है लेकिन फिर भी शराबी शराब बंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।हालांकि पुलिस के द्वारा पियक्कड़ हो या शराब कारोबारी हो उनपर कार्रवाई करती है।लेकिन पियक्कड़ हो या शराब कारोबारी अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे है।
इसी कड़ी में एक बुजुर्ग शराबी का इन दिनों सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो पतरघट थानां क्षेत्र के कपसिया गांव वार्ड नं 11 की बतायी जा रही है।और बीते देर रात बुधवार की बतायी जा रहा है।इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे ये बुजुर्ग शराब पीकर रोड पर हंगामा करते नजर आ रहे है और ग्रामीण उनको जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले जा रहे हैं।वायरल वीडियो में हंगामा करते बुजुर्ग शराबी का नाम रामकुमार सिंह पिता स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह है जो पूर्व पंचायत सेवक है।।हालांकि हंगामा करते बुजुर्ग को लेकर स्थानीय लोग पुलिस को भी सूचना दिया लेकिन पुलिस देर से पहुंची तबतक ग्रामीण उस बुजुर्ग को गाड़ी में बैठाकर चलते बने ।
#Aurangabad #bihar #ngtv#newsbihar#newsupdate#newstoday
Anu gupta