₹1 के शेयर पर टूटे निवेश, 9% चढ़ गया भाव, राइट्स इश्यू लॉन्च करने वाली है कंपनी
Sharanam Infraproject and Trading share: बीते शुक्रवार (27 दिसंबर) को पेनी शेयर शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड फोकस में रहे. इस कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 9.28 फीसदी का उछाल आया. इस उछाल की वजह से बीएसई पर शेयर 1.06 रुपये के भाव पर पहुंच गए.
कंपनी राइट्स इश्यू पेश करने वाली है. राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट 31 दिसंबर, 2024 तय की गई है. राइट्स इश्यू में कंपनी 48,00,09,600 इक्विटी शेयर पेश करेगी. इसके तहत कंपनी प्रत्येक शेयर पर 4 शेयर बांटेगी.
12 करोड़ रुपये है मार्केट कैप
शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग लिमिटेड का 52 वीक हाई बीएसई में 1.36 रुपये और 52 वीक लो लेवल 0.47 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 12 करोड़ रुपये का है.
Anu gupta