रिपोर्टर :-विकास कुमार
NGTV NEWS । NEWS DESK । सहरसा । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 23 जनवरी को सहरसा आ रहे है। जिसको लेकर लगातार डीएम,एसपी, डीआईजी एवं अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुचकर बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। 23 जनवरी को सहरसा में मुख्यमंत्री को कई जगहों पर कार्यक्रम होना है। जिसमें मुख्य कार्यक्रम तेलवा ओर मेनहा, बिशनपुर में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान सहरसा आगमन को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है। सत्तर कटैया प्रखंण्ड के मेनहा ,बिशनपुर गांव में लोगों की उत्सुकता चरम पर है। कार्यक्रम स्थल पर हो रहे सौंदर्यीकरण की प्रगति को देखने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है।मुख्यमंत्री के आगमन से पहले जिले के सभी अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सायरन सुनते ही ग्रामीण अपने घरों से बाहर आकर काफिलों को देखने के लिए दौड़ पड़ते हैं। इस प्रकार का माहौल और तैयारियां ग्रामीणों के लिए पहली बार देखने लायक मिला हैं।
Gautam Kumar