Bigg Boss 18 ईशा सिंह को उनके बयफ्रेंड का नाम लेकर चिढ़ाया सलमान खान, अविनाश हुए शॉक

Share on Social Media

images-2.jpeg

DESK / BIGBOSS  | बिग बॉस 18 अब फिनाले के करीब है. सभी कंटेस्टेंट्स अपना 100 परसेंट दे रहे हैं. घर में इस बार दो लवस्टोरी शुरू हुई. जिसमें करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच नजदिकियां बढ़ी. वहीं अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह भी दोस्त बनते बनते एक दूसरे के करीब आ गए. जहां अवि ने एक टास्क के दौरान ईशा को प्रपोज किया था. वहीं एक्ट्रेस हमेशा उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताती हैं. अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने ईशा को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शालीन भनोट का नाम लेकर चिढ़ाया.

सलमान खान की बात सुनकर फैंस ने दिया यह रिएक्शन

सलमान और ईशा सिंह की बात सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ”ईशा अगर शालीन को डेट कर रही है तो उन्हें अविनाश के साथ क्लोज नहीं होना चाहिए था.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”शालीन की अगर वह गर्लफ्रेंड हैं, तो उन्हें अपनी लड़की को यूं देखकर बुरा लगा होगा” एक अन्य यूजर ने लिखा, आज तो अविनाश का दिल टूट गया, जब उन्होंने शालीन का नाम सुना.

इस हफ्ते यह कंटेस्टेंट हुई बेघर

पिछले हफ्ते घर में ट्रिपल एविक्शन हुआ, जिसमें दिग्विजय राठी, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा बेघर हो गए. इस हफ्ते भी विवियन डीसेना अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, सारा अरफीन खान, रजत दलाल जैसे स्टार्स नॉमिनेटेड हैं. बिग बॉस खबरी की मानें तो सारा फिनाले के करीब आकर घर से बेघर हो गई हैं. …

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!