ट्रक ने स्कार्पियो गाड़ी में मारी ठोकर, ठोकर लगने से स्कार्पियो गाड़ी पर सवार 5 युवक में एक कि हुई मौत। 4 युवक गंभीर रूप से हुआ जख्मी। जिसमें दो युवक की स्थिति नाजुक।
सहरसा । सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ देर रात तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने एक स्कार्पियो गाड़ी में जोड़दार टक्कड़ मार दिया।जिसमें स्कार्पियो पर सवार एक शिक्षक की मौत हो गयी 4 गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसमे 2 जख्मी की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है।सभी जख्मी में 2 जख्मी को को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो जख्मी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना सहरसा जिले के सौरबाजार के पास की बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान रितेश कुमार के रूप में हुई है जो किशनगंज का रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं 4 जख्मी में एक का नाम अभिषेक कुमार,दूसरे का नाम मनु,तीसरे का नाम आदित्या,और चौथे जख्मी का नाम हेमन कुमार है।
Anu gupta