संवाददाता विकास कुमार
अगर आप अपने जेब मे मोटी रकम ले कर सहरसा में घूम रहे है। तो यहाँ के शातिर चोरो से सावधान रहना होगा।नही तो ये चोर आपके जेब पर हाथ साफ कर देंगा और आपको पता भी नही चलेगा।मामला सहरसा के रेलवे स्टेशन के पास का है जहाँ फल व्यवसाई अरुण सिंह शाम में करीब सात बजे फल विक्रेताओ से कलेक्शन कर रहे थे।उसी समय चोर ने उनके पॉकेट से सारी रकम गायब कर दी और व्यापारी को पता भी नही चला। व्यवसाई के मुताबिक कलेक्शन का साठ हजार उनके जेब मे था।जो शातिर चोर ने गायब कर दिया।पूरा मामला cctv में कैद हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और सीसीटीवी के आधार पर आगे की करवाई शुरू कर दी है।
Gautam Kumar