रणबीर-आलिया की बेटी राहा कपूर, पहले किया हैलो फिर दी फ्लाइंग किस एयरपोर्ट पर फिर पैप्स संग फ्रेंडली हुई

Share on Social Media

f19c9085129709ee14d013be869df69b892cd.webp

DESK / Bollywood |  दुनियाभर में क्रिसमस का जोरदार जश्न दिखा, वहीं हर कोई नए साल के स्वागत की तैयारियों में भी लगा है. बीटाउन में भी जश्न का माहौल है. इसी बीच रणबीर कपूर फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. रणबीर अपनी वाइफ आलिया और बेटी राहा के साथ न्यू ईयर वेकेशन के लिए देश से बाहर गए हैं. इस बीच हर किसी की नजर इस स्टार कपल की क्यूट बेबी राहा पर ही रही.

इस दौरान कपल के साथ उनकी लाडली बेटी राहा कपूर भी नजर आई. जो ऑल व्हाइट लुक में बेहद क्यूट लग रही थी.इस बार आलिया अपने पापा रणबीर नहीं बल्कि मॉम आलिया की गोद में नजर आई. एक्ट्रेस ने बेहद प्यार से बेटी को गले लगाया हुआ था.

वहीं एयरपोर्ट पर राहा का क्यूट अंदाज हर किसी को मन को मोह गया. पैपराजी ने राहा को हाय किया तो रणबीर और आलिया की इस क्यूट बिटिया ने बड़े ही प्यारे अंदाज में सभी को बाय किया.

वीडियो में रणबीर और आलिया बेटी के साथ एयरपोर्ट में एंट्री करते दिख रहे हैं. राहा अपनी मॉम आलिया की गोद में खिलखिलाती दिख रही हैं और बड़े ही क्यूट से अंदाज में पैपराजी को बाय बोलती हैं.

बता दें कि आलिया और रणबीर ने साल 14 अप्रैल साल 2022 में शादी की थी. इसके बाद दोनों एक बेटा राहा कपूर के पेरेंट्स बने

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!