राघोपुर में तेजस्वी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी 2024 खत्म होते ही बिहार से NDA की विदाई तय

Share on Social Media

images-6.jpeg

डेस्क/ पटना । नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार राघोपुर के लोगों के साथ सौतेला रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा हमारी सरकार बनेगी तो माई बहन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को प्रत्येक माह खाते में ₹2500 दिया जाएगा। ₹400 मिलने वाले वृद्धा और विकलांग पेंशन को ₹1500 किया जाएगा। प्रत्येक परिवार के सदस्यों को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो राघोपुर में कुछ भाइयों ने कहा कि यहां डिग्री कॉलेज नहीं बनेगा। हमारी सरकार ने डिग्री कॉलेज एवं सर्किट हाउस के लिए सिक्स लाइन पुल के पास जमीन भी चिन्हित कर दिया। लेकिन बीजेपी वालों ने फाइल रोक कर रखी है। उन्होंने कहा कि बिदुपुर के जमींदारी घाट पर पीपा पुल का निर्माण कार्य भी बीजेपी वालों के द्वारा रोका गया है। कौन है पुल बनाने वाले मंत्री विजय सिन्हा। इस दौरान तेजस्वी यादव ने भविष्यवाणी कर दी है कि साल 2024 खत्म होते ही बिहार से एनडीए की विदाई हो जाएगी।

सभी राघोपुर के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे और दाखिल खारिज में भ्रष्टाचार हो रहा है। स्मार्ट मीटर और बिजली बिल से राघोपुर ही नहीं पूरे बिहार की जनता त्रस्त है। वह लोग घर-घर में लड़ाई लगवाने का काम कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार थी तो युवाओं को ₹500000 नौकरी दी गई वहीं तीन लाख नौकरी प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों को पुलिस से पिटवा रही है। बिहार में परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव ने मोहनपुर एवं मलिकपुर में लोगों को पार्टी का सदस्यता दिलायी और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!