डेस्क / पटना । 5 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राज राम..ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम..जैसे ही गायिका देवी ने गाया बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं इसका विरोध करने लगे। इसे लेकर वो हंगामा करने लगे और मंच से जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। BJP के इस कार्यक्रम के बाद चर्चा में आई लोक गायिका देवी को अब जान से मारने की धमकी मिली है।
सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी गयी कहा गया कि जहां गांधी जी पहुंचे हैं वहां पहुंचा देंगे। देवी ने कहा कि भजन के लिए उन्होंने सॉरी नहीं बोला था बल्कि पागलों के झुंड के लिए उन्होंने सॉरी बोला था। देवी के इस बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर सिंगर देवी को धमकी मिल रही है।
बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राज राम..ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम गाते ही 5 दिसंबर के कार्यक्रम में गायिका देवी से बीजेपी नेताओं ने माफी मंगवाई। देवी ने जब माफी मांगी तब मामला शांत हुआ। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे भी मौजूद थे और जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे। ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम..इस भजन का बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किये जाने पर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रयास यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला।
Anu gupta