नेशनल डेस्क । बिहार के बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें पबजी गेम खेलते हुए तीन किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के पास हुआ। मृतकों में मोहम्मद अली का बेटा फुरकान आलम, मोहम्मद टुनटुन का बेटा समीर आलम और हबीबुल्लाह अंसारी शामिल हैं।
ईयरफोन लगाने से नहीं सुनी ट्रेन की आवाज
घटना के समय तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी खेल रहे थे और उनके कानों में ईयरफोन लगे हुए थे। इस कारण वे ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके। डेमो पैसेंजर ट्रेन, जो मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही थी, अचानक आ गई और तीनों को अपनी चपेट में ले लिया।
भीड़ और जांच
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सदर एसडीपीओ विवेक दीप और आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। परिजन शवों को घर ले गए, जबकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
इस दुखद घटना से तीनों किशोरों के परिवारों में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन और रेलवे पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक पर इस तरह की लापरवाही न करें।
Anu gupta