औरंगाबाद । शहर के कर्मा रोड में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक 55 वर्षीय विद्युत कर्मी की मौत हो गई जिनकी पहचान संजय अंबशट के रूप में की गई है। मृतक गंगटी पावर ग्रेड में एस बीओ के पद पर कार्यरत थे, रात्रि 11:00 बजे सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया की रात्रि में ड्यूटी करके अपने घर लौट रहे थे जैसे ही कर्मा रोड स्थित एक होटल के समीप पहुंचे एक अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया चिकित्सक ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की जानकारी कांग्रेस नेता सल्लू खान को दी गई नगर थाना में पद स्थापित राहुल कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचे शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करी मृतक के पुत्र संदीप कुमार के बयान पर नगर थाना की पुलिस ने अज्ञात वाहन पर बयान दर्ज कर लिया है। मृतक की पत्नी मीरा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक के दो पुत्र हैं घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में बिजली विभाग के कुर्मी पहुंचे कांग्रेस नेता सल्लू खान ने जिला प्रशासन को उनके पुत्र को नौकरी के साथ-साथ सरकारी मुआवजा देने की मांग की है।
Anu gupta