झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना को किया स्थगित

Share on Social Media

CM-Hemant.jpg

डेस्क / झारखंड खबर ।  पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन के उपलक्ष्य में 7 दिन के राजकीय शोक के कारण 28 दिसम्बर, शनिवार को नामकुम के खोजाटोली प्रशिक्षण केन्द्र मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की अगली किस्त का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम की अगलती तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी।

बता दें कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना के तहत 5वीं किस्त जारी करने वाली थी।. इसके साथ ही सरकार राज्य की 50 लाख से अधिक माताओं-बहनों को दी जाने वाली सहायता राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रतिमाह कर चुकी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बढ़ी हुई राशि का तोहफा राजधानी रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली प्रशिक्षण मैदान से देने वाले थे। लेकिन पूर्व पीएम के निधन के कारण यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है।

#Jharkhand#today update news#Dr Manmohan Singh#social media#website#ngtv#India news#today update#news Jharkhand

Anu gupta

error: Content is protected !!