कोचस में ट्यूशन पढ़ने आई दसवीं की छात्रा के साथ छेड़खानी तीन के खिलाफ केस दर्ज

Share on Social Media

रोहतास । रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र के एक गांव से ट्यूशन पढ़ने कोचस आई दसवीं क्लास की नवालिक छात्रा से छेड़खानी के मामले में कोचस थाने में प्राथमिक केस दर्ज कराई गई । मामले को लेकर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़िता के पिता के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराई गई है। वहीं पीड़िता के मेडिकल कोर्ट में बयान दर्ज करने के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ उसे न्यायालय को भेजा गया है ।
कांड अंकित के बाद थाने से पदाधिकारी को छापेमारी के लिए लगाया गया है । छात्रा से पूछताछ में उसने बताया कि महात्मा गांधी चौक से उसे दो बाइक पर सवार कुल तीन लोगों ने गोराड़ी बाजार की तरफ ले जाकर जहां उसके साथ एक युवक ने घर में बंद कर छेड़खानी किया । अगले दिन मुझे बाजार के सड़क पर छोड़ दिया जिसके बाद मैं घर पहुंची और परिजनों को इसकी सूचना दी ।

Dinara#ngtvnewsbiharjharkhand#socialmedia#BiharNews#NewsUpdate#todaynewsupdates

error: Content is protected !!