सहरसा । खबर सहरसा जिले से आ रही है जहाँ आज रविवार को जनवितरण प्रणाली के दबंग डीलर 35 वर्षीय लाभुक महिला की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया।जब बेटे ने मां को बचाने का किया प्रयास तो उसकी भी जमकर पिटाई कर दिया।जिससे मां और बेटे दोनो जख्मी हो गए।आनन फानन में परिजन ने दोनो जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ दोनो जख्मी इलाजरत है।घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर थानां क्षेत्र के खजूरी गांव के वार्ड नं 7 कि बतायी जा रही है।
बतातें चलें की जख्मी की पहचान पति बिजेंद्र पंडित की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है।वहीं पुत्र की पहचान नंदन कुमार के रूप में हुई है।आज दोनो मां बेटा डीलर कैलाश यादव के यहाँ अनाज के लिए गया था।जहाँ डीलर के द्वारा अनाज नहीं दिया गया इसी को लेकर दोनो में विवाद हुआ।और डीलर ने लाभुक महिला को लाठी डंडा से पीटकर अधमरा कर दिया।दोनो जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती है।
Neeraj sen