रोहतास। रोहतास जिला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सासाराम में यातायात डीएसपी का पुतला दहन करते हुए कलेक्ट्रेट सासाराम में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने डीएम से सामुहिक मुलाकात की गुहार लगा रहे थे।
लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर कलेक्ट सासाराम परिसर में धरना पर बैठे ।
जहां जिलाधिकारी ने तब जाकर अनुमति दी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े लोगों ने आज सासाराम में यातायात डीएसपी आदिल बिलाल को गिरफ्तारी की मांग उठाई है। लोगों ने चेतावनी दी की अगर गिरफ्तारी जल्द नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि पिछले दिन सासाराम में बर्थडे पार्टी के दौरान शिवसागर थाना अंतर्गत सिलारी के एक युवक बादल की गोली मारकर हत्या यातायात डीएसपी ने की है। लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस लीपा पोती में लगी हुई है। जिससे लोगों में आक्रोश है।
Anu gupta