सहरसा । सहरसा में आज सोमवार को पटना में बीपीएससी अभियार्थी के ऊपर लाठी चार्य और परीक्षा रद्द को लेकर माले कार्यकर्ताओं के द्वारा शिवपुरी ढाला पर सहरसा फारबिसगंज जानेवाली ट्रेन को रोक कर उग्र प्रदर्शन किया।कई घण्टे तक ट्रेन बाधित रही।
वहीं इस आक्रोष प्रदर्शन में शामिल आइसा के छात्र नेता आदित्य रंजन की माने तो पिछले दिन 70 वीं बीपीएससी परीक्षा हुई थी उस परीक्षाओं में कोचिंग माफियाओं ने सरकार गठ जोड़ ने मिलकर पेपर लीक करवाया था।इस मामले को लेकर छात्र पटना के गर्दनी बाग में धरना दे रहे थे चक्का जाम कर रहे थे ।जिसपर लाठी चार्य करवाया गया और ठंड के मौसम में पानी फ़ेंकवाया गया।जबकी नीतिश सरकार और भाजपा सरकार को सोचना चाहिये जब ये लीक हुआ पेपर तो री एग्जाम करवाना चाहिए।नहीं करवाया गया और लाठी चार्य करवाया गया।इसलिए आज हमलोग आइसा और माले के छात्र विंग के द्वारा आज चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हमारी मांग है सोनू कुमार के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाय और दूसरी मांग है फिर से पुनः बीपीएससी छात्रों का एग्जाम लिया जाय।
Anu gupta