डेस्क / बिग बॉस । बिग बॉस के घर में बीते दिन नॉमिनेशन टास्क हुआ और इसमें 7 लोगों के सिर पर एक बार फिर से बेघर होने की तलवार लटक गई है। वहीं आने वाले एपिसोड और भी ज्यादा मजेदार होने वाले हैं। राशन टास्क के दौरान हर बार की तरह इस बार भी हंगामा होगा लेकिन वो इतना महंगा पड़ेगा ये किसी ने नहीं सोचा था क्योंकि अब घर असली पावर टाइम गॉड के हाथ में नहीं बल्कि बिग बॉस के हाथों में जाने वाली है। अब घर में लगेगी इमरजेंसी और होगा बिग बॉस का राज। इसमें अपराध करने वालों को सजा भी मिलेगी, जिसमें रजत दलाल और करणवीर मेहरा को लड़ाई करना महंगा पड़ने वाला है।
रजत और करणवीर के बीच हुई बिग फाइट
आने वाले एपिसोड में करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच के समीकरण बिगड़ने वाले हैं। बिग बॉस के फैन पेज BiggBoss_Tak के पोस्ट के मुताबिक आज घर में 31 दिसंबर और न्यू ईयर सेलिब्रेशन होने वाला है। इस दौरान घर में एक डॉक्टर पेशेंट का टास्क होने वाला है जिसमें करणवीर डॉक्टर और रजत पेशेंट बनेंगे और फिर होगा गदर।
आग बबूला हुए रजत
करणवीर मेहरा ने रजत दलाल की दाढ़ी काट दी, जिससे वो आग बबूला हो उठे। वहीं घरवाले भी ये सब देख चौंक गए। रजत ने पहले तो गुस्से में करण का हाथ झटका और फिर खुलेआम कहा कि अब मुझे बनने दो अगला डॉक्टर फिर पता चलेगा कि क्या होता है। उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। रजत के हाथ में पावर आई तो उसने गिन गिन कर करण से बदला लिया।
Anu gupta