टेस्ट मैच के आखिरी दिन जायसवाल को पैट कमिंस की गेंद पर थर्ड अंपायर ने आउट का फैसला सुनाया

Share on Social Media

AP12-30-2024-000084A-0_1735547656319_1735547692947.webp

डेस्क / नई दिल्ली ।  युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विवादास्पद तरीके से आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन जायसवाल को पैट कमिंस की गेंद पर थर्ड अंपायर ने आउट का फैसला सुनाया. आईसीसी इलीट पैनल के पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने थर्ड अंपायर के फैसले को सही ठहराया है. टफेल ने कहा है कि थर्ड अंपायर ने सही किया. जायसवाल के आउट होने पर हंगामा इसलिए मचा है क्योकि स्निको (आवाज की रीडिंग दिखाने वाली तकनीक) पर कोई हरकत नहीं दिखने के बाद भी तीसरे अंपायर सैकत शरफुद्दौला ने उन्हें आउट करार दिया।

आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने ‘चैनल 7’ से कहा, ‘मेरे विचार में निर्णय आउट था. तीसरे अंपायर ने सही निर्णय लिया. तकनीक प्रोटोकॉल के साथ भी हम साक्षय देखते हैं और अगर अंपायर को लगाता है कि बल्ले से लगकर गेंद की दिशा बदली है तो इस तरह मामले को साबित करने के लिए तकनीक के किसी अन्य रूप का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है.गेंद की दिशा में मामूली बदलाव भी निर्णायक साक्ष्य है. इस विशेष मामले में हमने तीसरे अंपायर से जो देखा है, वह यह है कि उन्होंने तकनीक का इस्तेमाल सहायक के रूप का उपयोग किया. चाहे जो भी कारण हो इस मामले में ऑडियो (स्निको) में ऐसा नहीं दिखा.’

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!