डेस्कग जियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हैरान रह जाएंगे. दरअसल, एक महिला गंदे कपड़े पहनकर, गरीबोंं की तरह झोपड़ी में रहती थी. आए-दिन वह अपनी झुग्गी-झोपड़ी भी बदलती रहती थी और उसके साथ 5 से 6 युवक भी रहते थे. वहीं दूसरी तरफ मुरादनगर पुलिस एक ऐसे गैंग की तलाश में जुटी थी जो सोने के सिक्के के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुकी थी. इतना ही नहीं गैंग की मुख्य सदस्य जो थी वह महिला ही थी, जिसका नाम पायल था. वहीं जब पुलिस ने गंदे कपड़ों में घूम रही महिला को महिला को रोका और पूछा कौन हो तुम? तो उसने बताया मैं पास में ही एक झोपड़ी में रहती हूं और मेरा नाम पायल बताया है. जिसे सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.
पुलिस ने 1 महिला के साथ 5 युवकों को गिरफ्तार किया है जो सोने के सिक्के के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते थे. पकड़ी गई महिला वही है जो झोपड़ी में रहती थी. पुलिस ने महिला के पास से नकद 2 लाख 45 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है ये सभी घुमंतू जाति के है और मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले हैं. ये सब मिलकर बड़ी होशियारी से घटना को अंजाम देते थे. जगह-जगह झुग्गी-झोपड़ी लगाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया, “आरोपी सोने के नकली सिक्के बेचने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे.
Anu gupta