Anupamaa से अलीशा परवीन को निकालने पर शो के मेकर राजन शाही ने किया कमेंट शो से बड़ा कोई नहीं’

Share on Social Media

30_12_2024-rajan_shahi_on_alisha_parveen_23858396.jpeg

डेस्क / धारावाहिक । टीवी की दुनिया में बेस्ट शो में से एक अनुपमा अपनी स्टोरी लाइन के साथ-साथ सेट पर अंदर-बाहर होने वाली एक्टिविटी के लिए भी चर्चा में रहता है. पिछले दिनों अनुपमा से अलीशा परवीन को बाहर कर दिया गया था जो कि फिलहाल चर्चा का विषय है. इस पूरे मामले पर अब शो के मेकर राजन शाही ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कमेंट करते हुए कहा है कि शो से बड़ा कोई नहीं है.

हाल में ही द अशोक पंडित शो के साथ पॉडकास्ट के दौरान शो और शो से बाहर किए जाने वाले एक्टर्स के बारे में बातचीत की थी. इसी बातचीत में उन्होंने कहा- ‘कोई भी शो से बड़ा नहीं है.’ राजन शाही ने पूरे मामले को लेकर कहा कि शो में मेकर्स काफी इन्वेस्ट करते हैं, सेट पर वो अनुशासनहीनता नहीं सह सकते. ऐसा हुआ तो वो एक्टर्स को जाने के लिए कहने से हिचकेंगे नहीं.

प्रतीक्षा होनमुखे-शहजादा धामी को भी किया था बाहर 

सबसे हिट टीवी शो में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है से भी इसी तरह दो बड़े स्टार्स को शो के मेकर ने हटाया था. उस शो के प्रोड्यूसर भी राजन शाही ही थे. राजन शाही ने बातचीत के दौरान कहा- ‘मैंने ये रिश्ता क्या कहलाता है दो लीड एक्टर्स को बाहर किया था. सेट पर इन एक्टर्स का हेयर ड्रेसर, स्पॉट ब्वॉय, एसोसिएयट डायरेक्टर के साथ उनका बिहेव अच्छा नहीं था.

अलीशा को तीन महीने में ही क्यों किया बाहर?

अलीशा परवीन को अचानक बाहर किए जाने के मामले पर राजन शाही ने खुलकर कुछ बात करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा- ‘अभी हाल में मैंने अनुपमा से एक एक्ट्रेस को बाहर किया है. कारणों को लेकर फिलहाल बात नहीं करूंगा क्योंकि एक्ट्रेस की डिग्निटी और रिस्पेक्ट का मामला है.’

उन्होंने कहा कि ब्रॉडकास्टर्स ने उन्हें ऐसे फैसलों के लिए फ्रीडम दे रखी है. तीन महीने का इन्वेस्टमेट था, एक्ट्रेस को ग्रूम किया गया था. मीडिया में अभी इसकी काफी चर्चा है इसलिए मैं अभी इसपर बात नहीं करूंगा. बता दें कि अक्तूबर 2024 से अलीशा परवीन अनुपमा में राही यानी अध्या का रोल प्ले कर रही थीं. पर 20 दिसंबर को खबर आई कि अलीशा को शो से बाहर कर दिया गया है. इसपर अलीशा ने कहा कि उन्हें बिना बताए किसी नोटिस के शो से हटा दिया गया है.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!