फटाफट चेक करें ताजा भाव,,आज सोना-चांदी ने खरीदारों को दे दी खुशखबरी

Share on Social Media

images-2.jpeg

डेस्क / बाजार । साल 2024 खत्म होने वाला है. 1 जनवरी 2024 को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 63,352 रुपए था. वहीं चांदी प्रति किलो 76,285 रुपए पर थी. एक साल खत्म होने के बाद आज यानी 30 दिसंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 76,296 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव 87,430 रुपए प्रति किलो हो गया.

यानी एक साल में सोने का भाव प्रति 10 ग्राम करीब 13,000 रुपए और चांदी का भाव प्रति किलो करीब 11,000 रुपए महंगा हो चुका है. दिवाली के समय जिस हिसाब से सोने-चांदी के भाव ने चाल चली तो ऐसा लगा कि इस साल के अंत तक सोना 17,000 रुपए और चांदी 25,000 रुपए तक महंगी हो जाएगी. हालांकि बाद में भाव गिर गए.

14 नवंबर और 20 दिसंबर को दिखा बड़ा ड्रॉप 

20 दिसंबर को सोने और चांदी के भाव ने वैसे ही खुशी दी जैसे 14 नवंबर को दी थी. सोना जहां 78,000 के करीब पहुंच रहा था वहीं अचानक 14 नवंबर को धड़ाम होकर 73,000 रुपए पर आ गया. जबकि चांदी 87,000 रुपए के करीब पहुंच गई. उसी तरह हिचकोले खा रहे रेट ने एक बार फिर 20 दिसंबर को खुशखबरी दी और सोने-चांदी के भाव में बड़ा ड्रॉप देखा गया. 20 जनवरी को सोने का भाव 75,200 और चांदी का रेट 85,100 रुपए के करीब पहुंच गया

IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 76,296 रुपए, 23 कैरेट का दाम 75,990 रुपए , 22 कैरेट का रेट 69,887 रुपए , 18 कैरेट का भाव 57,222 रुपए , 14 कैरेट का रेट 44, 633 रुपए हो गया है. वहीं चांदी का रेट 87,430 रुपए प्रति किलो हो गया.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!