संवाददाता विकास कुमार
सहरसा से खबर निकल कर सामने आ रही है जहाँ छेड़ छाड़ मामले को लेकर हुए विवाद में देर रात जमकर चली रोड़े बाजी।रोड़े बाजी में एक 17 वर्षीय युवक हुआ जख्मी।आनन फानन में जख्मी युवक को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती,जहाँ जख्मी युवक इलाजरत है।घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नं 42 की बतायी जा रही है।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुटी गई हैं।मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक की पहचान पिता गजेंद्र पासवान के पुत्र निखिल कुमार के रूप में हुई है।जिसकी उम्र तकरीबन 17 साल है।वहीं जख्मी लड़के की माँ लाली देवी की माने तो कल आटा लेने दुकान ओर गए थे।उसी दौरान शिव शंकर राम, पंकज राम एक लड़की को जबरन खींच रहा था।जब हल्ला किये तो भाग गया और उसके बाद दोनो ईटा पत्थर चलाने लगा।हमको भी ईट से लगा माथा पर टेटन भी हो गया।साथ ही साथ मेरा बेटा अपने मित्र से मिलने जा रहा था उसी दौरान इसके भी माथा पर इट से लग गया।जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।अभी सदर अस्पताल में भर्ती हैं।
Gautam Kumar