डेस्क / रांची-झारखंड । शनिवार तक सुबह में कोहरा या धुंध रहने के आसार हैं. इसके बाद मौसम साफ हो सकता है. राजधानी रांची और उसके आस पास के इलाकों में भी इसी तरह के मौसम रहने की संभावना है . मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 30 दिसंबर को झारखंड के पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में घना कोहरा छाया रह सकता है. कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गयी है. पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाया रह सकता है. नेतरहाट, गुमला, पाकुड़ और रांची के कांके जैसे इलाके में कड़ाके की ठंड शाम को रहेगी, शीतलहर भी चलेगी.
मौसम विभाग की मानें (Jharkhand Weather Forecast) तो अगले एक-दो दिन में राजधानी रांची सहित झारखंड के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इससे एक बार फिर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.
Anu gupta