सहरसा । खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां सुहत अपने रिश्तेदार के गांव मैयत में जा रहे CNG टेम्पू में सवार लोगों को तेज रफ्तार हाइवा ने बनगांव थाना के गौरव चौक पर ठोकर मारकर घटनास्थल से फरार हो गया। हाइवा के ठोकर लगने से CNG टेम्पू पर सवार एक महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना के बारे में पुलिस को जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मृतक का नाम दरूदन खातून और मोहम्मद शबराती बताया जा रहा है जो की नवहट्टा थाना क्षेत्र के चन्द्रेन गांव वार्ड 13 का रहने वाला है। तो वही जख्मी का नाम नदीन खातून, शबनम खातून, सइमा खातून और मोहम्मद आनस बताया जा रहा है।
Anu gupta