औरंगाबाद । औरंगाबाद जिले की बहु चर्चित गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल के लिए टीमों का नाम तय हो गया अब दूसरे सेमीफाइनल का मैच पटना और गाजीपुर के बीच खेला जाएगा दुर्गापुर की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है कल समाप्त हुए मैच में गया और गाज़ीपुर की फुटबॉल टीमों के बीच मुकाबला काफी शानदार रहा दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का मनमोह लिया मैच के प्रारंभ से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर खूब अटैक किया अंत तक मुकाबले काफी दिलचस्प रहा गया की ओर से कप्तान बाबूलाल की ओर से एकमात्र गोल किया गया गाजीपुर की ओर से मोहम्मद तारिक ने शानदार गोल किया एक अन्य गोल मोहम्मद शहजाद आलम के द्वारा किया गया किया गया मैच रेफरी संतोष पांडे की भूमिका भी काफी सराहनीय रही बेस्ट 22 खिलाड़ी का पुरस्कार जुगनू पेंट की ओर से गाजीपुर के खिलाड़ी मोहममद तारीख को दिया गया जबकि एसीसी सीमेंट की ओर से खूबसूरत गोल करने का पुरस्कार गाजीपुर के हीं खिलाड़ी मोहम्मद शहजाद आलम को दिया गया इसके पहले आज के मैच के संयुक्त मुख्य अतिथि श्री सीमेंट के मानव संसाधन विभाग के अध्यक्ष श्री भरत सिंह राठौड़ एवं श्री सीमेंट पैकिंग प्लांट के प्रमुख नरेश शर्मा जी को आयोजन समिति की ओर से फूल माला साल बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अपने संबोधन में मुख्य मुख्य अतिथि भारत सिंह राठौड़ ने कहा कि हम सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हैं उन्होंने कहा कि दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी उम्दा है उन्होंने आयोजन समिति और दर्शकों को भी धन्यवाद दिया फुटबॉल आयोजन समिति की ओर से उद्घोषक मोहम्मद आफताब राणा की शानदार उद्घोषणा की सराहना मैच में उपस्थित दर्शकों सहित मंच पर उपस्थित सभी लोगों ने की आज के मैच में दशकों से पूरा खेल मैदान खचाखच भरा रहा सैकड़ो की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति से आयोजन भी काफी उत्साहित दिखे।
Anu gupta