सदर अस्पताल के OT से कुर्सियां गायब, अब 8 घंटे खड़े होकर करना होगा काम..

Share on Social Media

images-4.jpeg

औरंगाबाद ।  बिहार के औरंगाबाद सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ऑपरेशन थिएटर (OT) से दो कुर्सियां हटा दी गई हैं। इससे OT कर्मचारियों को 8 घंटे खड़े रहकर काम करना पड़ रहा है। यह घटना बुधवार शाम की है। अस्पताल के नए उपाधीक्षक ने 31 दिसंबर को कुर्सियां हटाने का आदेश दिया था। राजद नेता डॉ रमेश यादव ने इसे ‘तुगलकी फरमान’ बताया है।

फरमान का विरोध शुरू

जानकारी के अनुसार, नए उपाधीक्षक ने 31 दिसंबर को ही ये कुर्सियां हटाने का आदेश दिया था। इस आदेश का विरोध करते हुए राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने इसे तुगलकी फरमान बताया है। उनका कहना है कि OT स्टाफ बॉर्डर पर तैनात सैनिक नहीं हैं जिन्हें 8 घंटे खड़े रहना पड़े। इस मामले पर अस्पताल उपाधीक्षक से बात करने की कोशिश की गई। शाम 5 बजकर 50 मिनट पर उनके सरकारी नंबर पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। हालांकि, अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी लेकर गुरुवार को स्थिति स्पष्ट करने का आश्वासन दिया है।

न्यूज डेस्क बिहार झारखंड******

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!