पप्पू यादव का बड़ा दावा, ‘मकर संक्रांति के बाद नीतीश-लालू का 2025 में महागठबंधन

Share on Social Media

images-3.jpeg

न्यूज़ डेस्क बिहार। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि मकर संक्रांति (14 जनवरी) के बाद सियासी खेला होगा. लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार (बड़े-छोटे भाई) में चूड़ा-दही चलेगा और खेला कर देंगे.

सांसद पप्पू यादव ने कहा, ”बीजेपी के साथ नीतीश कुमार अपनी पार्टी की सीटें नहीं बढ़ा सकते हैं, न लालू महागठबंधन में अपनी सीट बढ़ा सकते हैं. यह नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को पता है. नीतीश कुमार और लालू यादव मिलकर लड़ेंगे तो दोनों 2025 विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीट जीतेंगे

पप्पू यादव ने कहा कि साल 2020 के विधानसभा में चिराग मॉडल के दम पर बीजेपी ने नीतीश कुमार की सीटें कम करा दी. इस बार पीके मॉडल के तहत बीजेपी नीतीश की सीटें कम करा देगी. वह नीतीश के खिलाफ प्रत्याशी देंगे. उसके बाद नीतीश को खत्म कर देगी. यह सब नीतीश कुमार बहुत अच्छे से समझ रहे हैं.

पीके के अनशन पर क्या बोले पप्पू यादव?

बीपीएससी छात्रों के लिए प्रशांत किशोर के अनशन को लेकर भी सांसद पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ”दिन भर खाना पीना खाकर अनशन पर बैठे हैं. छात्रों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. यह BJP के आदमी हैं. महाठग हैं. बिना प्रशासन के अनुमति के धरना दे रहे हैं, जबकि चार तारीख को एक सेंटर पर दोबारा परीक्षा होनी है.

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने ये भी कहा कि शुक्रवार (03 जनवरी) को हम पूरे बिहार में चक्का जाम करेंगे. यह इनको पता है इसलिए धरने पर बैठे गये. 4 तारीख को दोबारा परीक्षा होने दीजिए. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. कपिल सिब्बल से बात किये हैं. उन्होंने दावा किया कि BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा रद्द होगी.

Anu gupta

error: Content is protected !!