पुष्पा 2 ‘द रूल’ ने रिलीज के 29वें दिन भी  की बंपर कमाई

Share on Social Media

42bccb653844bae166c90d0151ef5dd71735832956107209_original.webp

न्यूज़ डेस्क । Pushpa 2 Box Office Collection Day 29 ।  ‘पुष्पा 2: द रूल’ का पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी. तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बस नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. इस दौरान इस फिल्म ने इतनी कमाई कर ली है कि अब मेकर्स की तिजोरियां भी फुल हो चुकी हैं. वहीं साल 2025 में भी इस एक्शन थ्रिलर का फीवर दर्शकों के सिर चढ़ा हुआ है. इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ चौथे हफ्ते में भी दबाकर नोट बटोर रही है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 29वें दिन कितना कलेक्शन किया है.

पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की बात करें को इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़, दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद 23वें दिन फिल्म ने 8.75 करोड़, 24वें दिन 12.5 करोड़, 25वें दिन 15.65 करोड़, 26वें दिन 6.8 करोड़, 27वें दिन 7.7 करोड़ और 28वें दिन 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 29वें दिन यानी पांचवें गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 29वें दिन 5.1 करोड़ की कमाई की है.

इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ का 29 दिनों का कुल कलेक्शन अब 1189.85 करोड़ रुपये हो गया है.

इसमें फिल्म ने 29 दिनों में तेलुगु में 331.81 करोड़, हिंदी में 778.4 करोड़, तमिल में 57.8 करोड़, कन्नड़ में 7.69 करोड़ और मलयालम में 14.15 करोड़ की कमाई की है.

पुष्पा 2: द रूल’ की अभी नहीं थमने वाली रफ्तार

‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस फिल्म के आगे कोई नई रिलीज फिल्म नहीं टिक पाई है. वहीं अभी कोई दूसरी मूवी रिलीज ना होने के चलते ‘पुष्पा 2: द रूल’ नाम के तूफान का रूकना मुश्किल लग रहा है. उम्मीद है कि फिल्म पांचवें वीकेंड तक 12सौ करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी. देखने वाली बात होगी कि इसके बाद भी ये फिल्म और कितना कलेक्शन कर पाती है.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!