न्यूज डेस्क । दरअसल इस वक्त गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा का एक बयान सामने आया है जिसमें वो कृष्णा को लेकर जो कुछ भी कह रही हैं वो काफी अलग है। उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि उन्होने भांजे को अभी भी माफ नहीं किया है।
क्या बोलीं सुनीता सुनीता अहूजा इस दौरान एक इंटरव्यू पर बातें कर रहीं थीं। उनका कहना था कि, ”मैं खुश हूं, वो दोनों मामा भांजे हैं, दोनों परिवार है। मुझे किसी से कुछ नहीं है।” इसके अलावा सुनीता का कहना था, ”कृष्णा से बात करने के लिए मैने गोविंदा को कभी नहीं रोका। मेरा कृष्णा से कोई रिश्ता नहीं है लेकिन मैं इस बात से काफी खुश हूं कि गोविंदा और उसकी दूरियां खत्म हुई हैं। मैं अभी तक नेटफ्लिक्स वाला शो नहीं देखा है। गोविंदा की फैमिली है और वो उसकी बहन का बेटा है। मैं इसपर क्या बोलूं लेकिन मेरा कुछ नहीं है कृष्णा।” उनका ये बयान आग की तरह फैल गया है और लोग हैरान हैं।
मामी सुनीता अहूजा की नाराजगी को लेकर फिलहाल कृष्णा का कोई रिएक्शन नहीं आया है। हाल ही में जब गोविंदा को गोली लगी थी को कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह तुरंत अस्पताल पहुंचे थे। बता दें कि गोविंदा और उनका परिवार फिर से साथ है लेकिन देखने वाली बात होगी कि सुनीत के इस बयान पर कश्मीरा या कृष्णा में से कौन रिएक्ट करता है। हालांकि कृष्णा अपनी मामी से माफी मांग चुके है।
Anu gupta