न्यूज डेस्क । मुंबई। वर्ष 2024 में जहां बॉलीवुड में कई फिल्में सुपरहिट हुई और उसने कामयाबी का नया कीर्तिमान स्थापित किया, वहीं 2025 में भी कई फिल्में धूम मचाने के लिये तैयार हैं। वर्ष 2024 फिल्म इंडस्ट्री के लिए खुशियों का सौगात लेकर आया। कई फिल्मों ने कामयाबी का परचम लहराया। वर्ष 2025 में कई फिल्में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस साल दर्शकों को एक्शन, थ्रिलर और नॉनस्टॉप कॉमेडी से भरी कई बड़ी फिल्में देखने को मिलेंगी। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सोनू सूद की फिल्म फतेह 10 जनवरी को रिलीज होगी।
फिल्म फतेह, सोनू सूद के निर्देशन में बनीं पहली फिल्म है। शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद और ज़ी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल निर्मित और अजय धामा सह-निर्मित और फिल्म फतेह साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक एक्शन कहानी है। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह की भी अहम भूमिका है। इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक राम चरण की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में राम चरण डबल रोल में नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन एस. शंकर ने किया है और इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने किया है। फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, एस जे सूर्या, श्रीकांत, जयराम, सुनील, समुथिरकानी और नास्सर जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी,17 जनवरी को रिलीज होगी।
ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स निर्मित, ‘इमरजेंसी’ की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है।
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म आजाद भी 17 जनवरी को रिलीज होगी।अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ‘आजाद’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म आजाद का निर्माण रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने किया है।यह फिल्म महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक से प्रेरित मानी जा रही है। अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फ़ोर्स 24 जनवरी को प्रदर्शित होगी। फिल्म स्काईफोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है,जबकि इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज़ के तहत ज्योति देशपांडे ने किया है ।
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर , सारा अली खान और वीर पहाड़िया हैं । यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म देवा, 31 जनवरी को रिलीज होगी।जाने-माने मलयालम फिल्म निर्देशक रोशन एंड्रयूज निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर निर्मित फिल्म ‘देवा’ में शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े की भी अहम भूमिका है।आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान ने अपनी पहली फिल्म ‘महाराज’ से अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया था।
Anu gupta