औरंगाबाद में जिला पदाधिकारी द्वारा तकनीकी विभागों की बैठक बुलाई गई 

Share on Social Media

IMG_20250103_180656.jpg

औरंगाबाद। श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के अध्यक्षता में तकनीकी विभागों एवं SCA/DMFT/ADP / CSR का समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

समीक्षा के क्रम में खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभिन्न कार्यकारी एजेंसी के माध्यम से कराए जाने वाले योजनाओं में रॉयलिटी एवं एस० एफ० की कटौती की राशि को नियमित रूप से जमा कराने की आवश्यकता है।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उक्त के आलोक में सभी अभियंताओं को ससमय Royalty and S.F. कटौती की राशि को जमा कराने हेतु निदेशित किया गया।

कार्यपालक अभियंता, एल० ए० ई० ओ० द्वारा विशेष केन्दीय सहायता एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत कराए जाने वाले योजनाओं को एक माह में पूर्ण कराने हेतु बताया गया। इसके साथ ही विशेष केन्दीय सहायता योजना एवं डिस्ट्रिक्ट ऑफ कंसर्न योजनान्तर्गत शिक्षा विभाग एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, औरंगाबाद के माध्यम से कराए जाने वाले योजनाओं को माह मार्च 2025 तक निश्चित रूप से पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, आपूर्ति एवं संचरण, औरंगाबाद एवं दाउदनगर द्वारा कार्यान्चित योजनाओं के कार्यों में तीव्रता लाते हुए यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया। इसके साथ ही पी० एम० सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु बेहतर प्रयास करने का निदेश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता, पी० एच० ई० डी० औरंगाबाद को जिले के सभी वार्डो में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

औरंगाबाद जिला अन्तर्गत निर्वाध यातायात सुनिश्चित करने हेतु सभी सड़‌को की नियमानसार मरम्मती कराने हेतु कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, औरंगाबाद, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, औरंगाबाद एवं कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद एवं दाउदनगर को निदेश दिया गया। BMSICL द्वारा कार्यान्वित 100 आसन वाले मॉडल अस्पताल का निर्माण कार्य में अवशेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया।

बैठक में उपस्थितिः-

जिला पंचायत राज पदाधिकारी/खनिज विकास पदाधिकारी/जिला योजना पदाधिकारी/कार्यपालक अभियंता, समग्र शिक्षा अभियान / जिला कल्याण पदाधिकारी / कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल/कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद/ सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, दाउदनगर / कार्यपालक अभियंता, पी०एच०ई०डी० / कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल / सहायक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल/ कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल./ कार्यपालक अभियंता, पी०एच०ई०डी० / कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई / सहायक अभियंता, नगर विकास प्रमंडल. / कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल आपूर्ति, दाउदनगर / कार्यपालक अभियंता, अभियंता, बटाने शीर्ष, अम्बा / प्राचार्य, आई० टी० आई०/ मौजूद रहे।

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!