NGTV NEWS । औरंगाबाद । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, औरंगाबाद नगर इकाई द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम औरंगाबाद सब्जी मंडी स्थित कारगिल चौक पर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। परिषद् के नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने शहीदों की वीरता, बलिदान और देश के प्रति उनके अदम्य समर्पण को याद किया। उन्होंने यह कहा कि हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है और उनका बलिदान देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। साथ ही, उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दिया और देश के प्रत्येक नागरिक से एकता और अखंडता की भावना को बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान परिषद् के जिला संयोजक अभय कुमार ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके दुःख में भागीदारी जताई। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वहां उपस्थित हर व्यक्ति ने दो मिनट का मौन रखा, जिससे सभी ने अपने सम्मान और कृतज्ञता का इज़हार किया।
यह आयोजन न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि था, बल्कि यह एक संदेश भी था कि भारतीय समाज आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और हमारे जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। परिषद् के कार्यकर्ताओं ने शहीदों के सम्मान में अपनी दृढ़ प्रतिज्ञा को दोहराया कि देश की सुरक्षा और शांति के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
इस कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी पिंटू गुप्ता, नगर मंत्री प्रभात कुमार, अजय सिंह, पीयूष सिंह, आदित्य चौहान, निखिल सिंह, धीरज कुमार, अतुल कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
Anu Gupta