औरंगाबाद गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंची पटना की टीम

Share on Social Media

IMG-20250103-WA0015.jpg

औरंगाबाद । स्थानीय गेट स्कूल मैदान में आयोजित औरंगाबाद गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का द्वितीय सेमीफाइनल मैच अत्यंत ही रोचक व उतार-चढ़ाव भरा रहा मनोरंजन से भरपूर इस खेल में अर्धविराम के बाद पटना की टीम गाजीपुर के टीम के खिलाड़ी का गलती का फायदा उठाते हुए पेनल्टी के द्वारा पहला गोल किया । दूसरा गोल भी अत्यंत ही खूबसूरत पास के द्वारा पटना टीम द्वारा ही किया गया गाजीपुर की टीम हालांकि बढ़िया खेल रही थी लेकिन पूरे मैच के दरमियान एक भी गोल करने में सफल न हो सकी हालांकि गाजीपुर टीम के गोलकीपर ने कई मौको पर अपने अच्छे गोलकीपिंग का प्रदर्शन करते हुए गोल होने से बचाया अब औरंगाबाद गोल्ड कप फुटबॉल का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा । जिसमें बंगाल की दुर्गापुर की टीम का मुकाबला बिहार पटना एजी की टीम से होगा दुर्गापुर की टीम पहले ही फाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी है आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जुगनू पेंट औरंगाबाद की ओर से पटना के खिलाड़ी आरिफ सिद्दीकी को दिया गया जबकि बेस्ट प्लेयर का किताब एसीसी सीमेंट की ओर से पटना की टीम के खिलाड़ी ना रो हरि को दिया गया दोनों ही पुरस्कार की विजेता पटना के ही खिलाड़ी रहे आज के मैच के मुख्य अतिथि औरंगाबाद नगर अध्यक्ष उदय गुप्ता रहे उनके साथ मंच पर अतिथि वार्ड पार्षद सतीश सिंह अशोक सिंह अग्रहरि जी हरिओम जी अमित गुप्ता उपस्थित थे खेल मैदान में पानी की समस्या पर बातचीत करते हुए नगर अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान कर लिया जाएगा मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उर्फ गुरु जी ने फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर किया मंच पर उपस्थित कैमूर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने टूर्नामेंट की तारीफ की और बताया कि इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी खेलने को आए हैं यह बहुत बड़ी बात है । 

न्यूज डेस्क** बिहार झरखंड*******

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!