अज्ञात वाहन चालक ने एक बाइक चालक को मारी ठोकर हुई मौत

Share on Social Media

खबर सहरसा से आ रही है जहाँ बीते गुरुवार को देर शाम अज्ञात वाहन 45 वर्षीय बाइक सवार व्यक्ति को ठोकर मारकर फरार हो गया।ठोकर लगने से गंभीर अवस्था में जख्मी हो गया।आनन फानन में स्थानीय लोग नजदीक के लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में करवाया भर्ती जहाँ इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गयी।मौत की ख़बर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटुआहा पुल के पास की बतायी जा रही है।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।बतातें चलें की मृतक की पहचान पिता बिसो सुतिहार के पुत्र मनोज सुतिहार के रूप में हुई है।मृतक बढई मिस्त्री का काम करता था।सहरसा से मजदूरी कर अपना घर बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी चकला गाँव वार्ड नं 12 जा रहा था।उसी दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से हादसा का शिकार हुआ।मृतक अपने पीछे तीन लड़की और एक लड़का को छोड़कर गया है।

error: Content is protected !!