संवाददाता विकास कुमार
बिहार सरकार के राजस्व सह भूमि सुधार मंत्री दिलीप जयसवाल ने लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष पर बंगाल की घटना को लेकर हमला किया है। दरअशल मंत्री सहरसा जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। सहरसा में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने बंगाल में बिहारी छात्रों तथा अंकित यादव सहित अन्य पर हुए हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर हमला किया है।उन्होंने बताया कि कहाँ है इंडी गठबंधन के नेता बिहारी छात्र पर बंगाल में हमला हो रहा है।लेकिन कोई प्रतिक्रिया नही है।उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार जब कोई नौकरी निकालता है तो लोग कहीं भी परीक्षा देने जाते है।इसका मतलब यह नही कि उनलोगो के साथ अभद्रता कि जाए।उसके बाद मंत्री ने बिहार में जमीन सर्वे को लेकर बताया कि जिसके पास कागजों की कमी है वह परेशान नही हो आगामी तीन महीने तक कागज ठीक करके अपना कागज समर्पित कर सकते हैं। जबकि अशोक चौधरी के बयान को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दिया और मुकेश सहनी के बयान पर बताया कि सबका उम्र एक दिन होगा। किस उम्र में किसको क्या करना है उसका फैसला मुकेश साहनी थोड़ी करेगें। ऐसे सब अपनी दुकानदारी के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं।
Gautam Kumar