सिडनी टेस्ट से आई बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह, हुए घायलतुरंत स्कैन के लिए भेजा गया

Share on Social Media

images.jpeg

न्यूज़ डेस्क । Jaspreet bumrah भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिडनी टेस्ट से अच्छी खबर नहीं आ रही. टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. मैच के दूसरे दिन के खेल लंच के बाद गेंदबाजी करते हुए उनको चोट लगी. जिसकी वजह से मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. बुमराह की गैर मौजूदगी में विराट कोहली ने कप्तानी का जिम्मा संभाला. बुमराह को स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है. उनके हेल्थ अपडेट का इंतजार हो रहा है. तेज गेंदबाज अगर फिट होकर टीम में वापस नहीं आते हैं तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह मुकाबले में उनका जगह कप्तानी कर रहे हैं. टीम इंडिया के लिए मैच के दूसरे दिन चिंताजनक खबर सामने आई. लंच के बाद बुमराह को चोट लगी और उनको मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. जानकारी के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने एहतियात के तौर पर उनको स्कैन के लिए भेजा है.

125 की स्लो स्पीड से फेंकी थी बॉल

इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह को चोट लगने से टीम को तगड़ा झटका लगा है. लंच के बाद जैसे ही भारतीय टीम मैदान पर उतरी, बुमराह चोटिल हो गए. कार्यवाहक कप्तान ने लंच के बाद सिर्फ एक ओवर फेंका, जिसमें उनकी गति 125 किमी प्रति घंटे की थी और फिर मैदान से बाहर चले गए. आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट के पहले में मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. पहला मैच पर्थ में खेला गया था. उनके नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!