न्यूज डेस्क । इंटरनेट डेस्क । अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर एक बड़ी परेशानी आ गई है। पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले में फंसे डोनाल्ड ट्रंप को अब सजा का सामना करना पड़ेगा। इस मामले में उन्हें राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
एक जज के अनुसार, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को 10 जनवरी को सज सुनाई जाएगी। खबरों के अनुसार, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 20 जनवरी को शपथ ग्रहण से महज 10 दिन पहले अदालत पेश होना होगा। अमेरिका में इतिहास बनने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप से पहले इस देश में किसी भी राष्ट्रपति को, चाहे वर्तमान हो या पूर्व सजा नहीं सुनाई गई है।
खबरों की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप इस सजा के दौरान व्यक्तिगत या वर्चुअल तौर पर अदालत में पेश हो सकते हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप को जेल जाना पड़ेगा या नहीं। हालांकि डोनाल्र्ड ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने इस संबंध में कहा कि इस मामले में कोई सजा नहीं होगी।
Anu gupta