न्यूज डेस्क । नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में कुल 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही आप से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को भी बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी ने AAP के सामने उतारे अपने प्रमुख चेहरे
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ कई प्रमुख चेहरों को मैदान में उतारा है। पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा टिकट दिया है। वहीं सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पटपड़गंज सीट से रविंद्र सिंह नेगी को फिर उम्मीदवार बनाया है।
Anu gupta