सूरज सोनी के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने निकाला जन आक्रोश मार्च

Share on Social Media

विगत दिनों हुए विश्वकर्मा समाज के स्वर्णकार सूरज कुमार सोनी की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के अध्यक्ष मुकुल आनंद ने आक्रोश मार्च निकाला। यह मार्च स्थानीय कुशवाहा सभा भवन से शुरू होकर जिला समाहरणालय के समीप जाकर जन सैलाब में परिवर्तित हो गया। इस जन आक्रोश मार्च में सैकड़ों विश्वकर्मा वंशजों ने शामिल होकर सूरज सोनी को न्याय दिलाने के लिए अपनी एकजुटता दिखाई। लोगों ने हाथों में तख्ती और बोर्ड लिए सूरज सोनी को न्याय दिलाने की मांग करते दिखे। जन आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने सरकार और प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कब तक हम विश्वकर्मा समाज ऐसी घटनाओं के शिकार होते रहेंगे। लूटपाट, रेप, मर्डर जैसी जघन्य अपराध की घटनाएं विश्वकर्मा समाज के ऊपर निरंतर घट रही है।

error: Content is protected !!