दमदार एक्शन खबरों के दम पर चमकेंगे ये शेयर, बाजार खुलने के बाद जरूर रखें नजर

Share on Social Media

206452-stocks-2.webp

न्यूज डेस्क । Stocks in News। शेयर बाजार में कई सारी कंपनियां लिस्टेड हैं और कंपनियां लिस्ट होने को तैयार हैं. एक बार ये कंपनियां मार्केट में लिस्ट हो जाती हैं और उसके बाद स्टॉक या कंपनी को लेकर कोई भी खबर आती है तो उसका असर कंपनी के स्टॉक पर देखने को मिलता है. ऐसे स्टॉक्स में ट्रेडर्स या निवेशक दांव लगाने की प्लानिंग भी करते हैं. आज (6 जनवरी) को मार्केट कैसे खुलेंगे, ये तो मार्केट खुलने के बाद पता चलेगा लेकिन यहां हम आपको टॉप शेयरों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है. खबरों के लिहाज से ये शेयर दमदार एक्शन दिखा सकते हैं. एक्शन के चलते शेयरों पर ट्रेडर्स नजर रख सकते हैं. शेयर बाजार के खुलने के बाद ये शेयर दमदार एक्शन दिखा सकते हैं.

Deposits up 15.8% to 25.63 Lakh Cr

Loan growth: Retail at 10% YOY; commercial and rural at 11.5% YOY

CASA ratio at 34.04% vs 35.34% (QOQ)

Indusind Bank

Q3 डिपॉजिट ~3.69 Lk Cr से बढ़कर ~4.09 Lk Cr, +11% (YoY)

Q3 नेट एडवांस ~3.27 Lk Cr से बढ़कर ~3.67 Lk Cr, +12 (YoY)

Q3 CASA रेश्यो 35.9% से घटकर 34.9% (QoQ)

2. AU Small Finance Bank + Bandhan Bank

AU Small Finance Bank

Total deposits 1.09 lakh crore से बढ़कर 1.12 lakh crore, +3% (YoY)

Gross Advances 96000 cr से बढ़कर 1 lakh crore, +4% (YoY)

CASA Ratio 32.4% से घटकर 30.6% (qoq)

Bandhan Bank

लोन एंड एडवांसेज (On book + PTC) 14% बढ़कर `1.33 Lk Cr

कुल डिपॉजिट 20% बढ़कर ~1.41 Lk Cr

CASA रेश्यो 33.2% से घटकर 31.7% (QoQ)

3. Bajaj Finance + M&M Finance

Bajaj Finance

Q3 Deposits book +19% at 68,800 crore

AUM +28% to 398,000 crore

New loans were highest ever

M&M Finance

Q3 कुल डिस्बर्समेंट 7% बढ़कर ~16,450 Cr (YoY)

कलेक्शन एफिशिएंसी बिना बदलाव के 95% (YoY)

बिजनेस एसेट्स 18% बढ़कर ~1.15 Lk Cr (YoY)

4. Dabur + Marico

Dabur

Q3 कंसो रेवेन्यू ग्रोथ लो सिंगल डिजिट में रहा

Q3 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट सपाट रहने की उम्मीद

शहरों की तुलना में ग्रामीण खपत तेजी से बढ़ी

Marico

Q3 revenue showed mid-teen growth

घरेलू कारोबार वॉल्यूम ग्रोथ में qoq badhat

अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 10% से ज्यादा की ग्रोथ

वित्तवर्ष में डबल डिजिट ग्रोथ पूरा करने को लक्ष्य

5. Kotak Mahindra Bank

Milind Nagnur का COO पद से इस्तीफा

6. HUL

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!