Bollywood singer एआर रहमान की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी, विवादों में फंस गए ए आर रहमान

Share on Social Media

images-5.jpeg

न्यूज़ डेस्क । म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान कुछ समय पहले पत्नी सायरा बानो से अपनी 29 साल पुरानी शादी खत्म का फैसला किया था. जिसके बाद सिंगर को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया. सिंगर का नाम उनके बैंड में शामिल गिटार बजाने वालीं मोहिनी डे के साथ जोड़ा गया था. हालांकि बाद में मोहिनी और उनकी पत्नी सिंगर के सपोर्ट में आई थी. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब एआर रहमान किसी विवाद में फंसे हैं, इससे पहले भी उनका नाम कई विवादों में जुड़ चुका है. 6 जनवरी को वो अपना 58वां बर्थडे (AR Rahman Birthday) मनाएंगे, ऐसे में उनसे जुड़े विवादों के बारे में जानते हैं.

बेटी के बुर्का पहनने पर विवाद

एआर रहमान की बेटी खतीजा अक्सर बुर्का पहने ही लोगों के बीच आती हैं. आज तक खतीजा का चेहरे मिडिया के सामने नहीं आया है. यहां तक कि अपनी शादी की तस्वीरों में भी खतीजा का चेहरा नहीं दिखा था. ऐसे में रहमान और उनकी बेटी को काफी ट्रोल किया गया था. ऐसे में एक्टर ने कहा था कि ये उनकी बेटी की निजी पसंद है. रहमान ने अपने फैमिली की महिलाओं की बुर्का पहने और न पहने तस्वीरें शेयर की थी और “फ्रीडम टू चूज” बताया कहा था. जिसे लेकर विवाद छिड़ गया था. उन्होंने मजाक में ये तक कह दिया था कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो भी बुर्का पहनेंगे

.मस्जिद में हिंदुओं की शादी से जुड़ा विवाद

दरअसल,स ये विवाद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) से जुड़ा है. जिसमें एक सीन में मस्जिद में हिंदू तरीके से शादी दिखाई गई थी. ऐसे में सिंगर ने इसका वीडियो शेयर किया था. जिसे लेकर विवाद हो गया था. वहीं, एक बार एआर रहमान ने बॉलीवुड को लेकर भी टिप्पणी कर दी थी. उन्होंन कहा था कि कुछ लोग पूरी इंडस्ट्री को अपने इशारे पर नचा रहे हैं, जिससे काबिल लोगों को मौका नहीं मिल रहा. उन्होंने बॉलीवुड गैंग कहकर निशाना साधा था.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!