साल2025 के लिए 10 बेस्ट स्टॉक्स सेंसेक्स 1,05,000 तक पहुंचने की तैयारी

Share on Social Media

bull-3D.webp

न्यूज डेस्क । भारतीय मार्केट में जारी उठा-पटक के बीच ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने 2025 में इसके आउटलुक को लेकर अनुमान जारी किया है. मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, इस साल के अंत तक बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 1,05,000 के स्तर तक पहुंच सकता है. ऐसा होने की ब्रोकरेज ने 30% संभावना जताई है. ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहेंगी, जिसके चलते घरेलू महंगाई कम होगी. यह आरबीआई को ब्याज दरों में और कटौती करने के लिए प्रेरित कर सकती है.

बेस केस के लिए मॉर्गन स्टेनली ने 50% संभावना निर्धारित की है. इसके तहत सेंसेक्स का लक्ष्य 93,000 रखा है. इस मामले में ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कारोबारी साल 2027 तक ब्याज दरों में मामूली कमी, पॉजिटिव लिक्विडिटी एनवायरनमेंट और सेंसेक्स की इनकम सालाना 17% की दर से बढ़ेगी.

बियर केस में क्या कहती है फर्म

बियर केस में मॉर्गन स्टेनली ने सेंसेक्स का लक्ष्य 70,000 बताया है और ऐसा होने की 20% संभावना जताई है. इस मामले में तेल की कीमतें 110 डॉलर प्रति बैरल को पार कर जाने की उम्मीद है, जिसके चलते आरबीआई मैक्रो स्थिति को बनाए रखने के लिए दरों को सख्त कर देगा. यह अमेरिका सहित दुनियाभर के देशों में मंदी आने का भी संकेत देता है. यहां, सेंसेक्स की इनकम कारोबारी साल 2026 तक सालाना 15% की दर से बढ़ने का अनुमान है और खराब मैक्रो को प्रोजेक्ट करने के लिए इक्विटी मल्टीपल को कम किया जाएगा.

इसके आधार पर मॉर्गन स्टेनली फाइनेंशियल्स, कस्टमर डिस्क्रिशनरी, इंडस्ट्रियल्स और टेक्नोलॉजी स्टॉक जैसे सेक्टर्स पर “ओवरवेट” है. यह कंज्यूमर स्टेपल, एनर्जी, हेल्थकेयर, यूटिलिटीज और मटेरियल्स पर “अंडरवेट” है. ब्रोकरेज ने इस दौरान अपनी फोकस लिस्ट में 10 स्टॉक शामिल किए हैं. आइए, यहां उन पर एक नजर डालते हैं –

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस: नए लिस्टेड स्टॉक को मॉर्गन स्टेनली ने 818 रुपए के प्राइस टारगेट के साथ “ओवरवेट” रेटिंग दी है, जो मौजूदा लेवल्स से 29% की बढ़ोतरी को दर्शाता है. स्टॉक पर नजर रखने वाले सभी 5 एनालिस्ट्स ने इसे “खरीदें” रेटिंग दी है.

मारुति सुजुकी: भारत के सबसे बड़े कार मैन्युफैक्चरर को “ओवरवेट” रेटिंग दी गई है और इसका प्राइस टारगेट 14,124 रुपए रखा गया है, जो मौजूदा लेवल्स से 19% की बढ़ोतरी है.

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!