सहरसा में ऑटो का खतरनाक स्टंट करते युवा का वीडियो वायरल

Share on Social Media

IMG-20241226-WA0006.jpg

सहरसा । सहरसा में  कभी बिना ड्राईवर का चलता ऑटो तो कभी दौड़ती ऑटो के छत पर डांस करता नज़र आता है ड्राईवर

आत्मविश्वास ऐसा की जिसे देख आपकी आखे खुली रह जाएगी … जी हाँ देखिये ये विडियो और सोचिये …. कैसे ये ड्राईवर चलती ऑटो के छत पर स्टंट कर रहा है , कभी फुर्ती दिखा कर चलती ऑटो से निचे उतर जाता है तो कभी ऑटो के ऊपर चढ़ जाता है . .

ड्राईवर का आत्मविश्वास तो देखिये चलती ऑटो के छत पर डांस भी करता है …

दरअसल ये विडियो सहरसा जिला के चंदौर पंचायत का है जहां के रहने वाले अखिलेश यादव वर्षो से ऑटो ड्राईवर के पेशे से जुड़े है , लम्बे समय से ऑटो चलाने की वजह उनका अनुभव काफी है .. अखिलेश यादव का कहना है की ऑटो से चलते चलते उनका अनुभव इतना हो चूका है की वो जैसा चाहे वैसे ऑटो चला सकते है …

भले ही ऑटो ड्राईवर अखिलेश यादव स्टंट को अपने अनुभव बता रहे है लेकिन ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है , हम और हमारा न्यूज चैनल ऐसे स्टंट का कभी समर्थन नहीं करती है …

Anu gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!