न्यूज डेस्क । भारतीय आईपीओ मार्केट (Indian IPO Market) में बीते साल एक के एक कई छोटे-बड़े IPO ने दस्तक दी और इनमें से ज्यादातर ने अपने निवेशकों को मुनाफा कराया. साल 2024 के आखिरी दिन खुला Indo Farm Equipment IPO गुरुवार को बंद होने वाला है, यानी इसमें पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है. अगर आपकी जेब में 14835 रुपये हैं, तो फिर अप्लाई करके कंपनी के मुनाफे में अपनी भी हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
260 करोड़ रुपये का है आईपीओ
Indo Farm Equipment IPO बीते 31 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और इसमें पैसे लगाने के लिए लास्ट डेट 2 जनवरी यानी गुरुवार है. कंपनी ने इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,21,00,000 शेयर बिक्री के लिए पेश किए हैं. इसमें 86 लाख फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं, जबकि 35 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए की जा रही है. इस आईपीओ का टोटल साइज 260.15 करोड़ रुपये है.
Anu gupta