न्यूज डेस्क । ब्रोकरेज फर्मों ने 7 जनवरी के कारोबार से पहले कई कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट जारी की हैं। इनमें शेयर बाजार आज कल की गिरावट से उबर कर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.निफ्टी 50 144 अंकों की तेजी के साथ 23760 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स 361 अंकों की बढत के साथ 78332 पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज फर्मों ने भी कई कंपनियों पर आज अपनी रिपोर्ट जारी की है.
ब्रोकरेज फर्म Citi ने इंद्रप्रस्थ गैस (IGL) के शेयर पर ‘खरीदारी’ की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस ₹450 प्रति शेयर तय किया है. सिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि BPCL के बोर्ड ने महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL) को सूचीबद्ध करने की मंजूरी दी है. यह कंपनी BPCL, IGL और GAIL का संयुक्त उपक्रम है. एमएनजीएल की लिस्टिंग से कंपनी और गेल के अन्य अनलिस्टेड सीजीडी निवेशों की वैल्यू में वृद्धि की संभावना है.
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयर को में पैसा लगाने की सलाह दी है. शेयर का टार्गेट प्राइस ₹1,600 प्रति शेयर रखा है. कंपनी ने तीसरी तिमाही में ₹4,510 करोड़ की सर्वश्रेष्ठ प्री-सेल्स दर्ज की गई।
Anu gupta